नबी की शान में गुस्ताखी को लेकर भाजपा पार्षद व प्रदेश सदस्य जिला देहात प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

नबी की शान में गुस्ताखी को लेकर भाजपा पार्षद व प्रदेश सदस्य जिला देहात प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

 

 

कोटा 13 जुन। कोटा नगर निगम वार्ड 14 की वर्तमान भाजपा पार्षद तबस्सुम मिर्जा व प्रदेश सदस्य जिला देहात प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा आसिफ मिर्जा ने गत दिनो टीवी डिबेट पर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व सादिक खान प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा को पत्र लिखकर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कही आसीफ़ मिर्जा ने कहां की आपके द्वारा मुझे प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सदस्य व कोटा देहात जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन गत दिनों टीवी डिबेट पर भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा हमारे प्यारे नबी मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जोकि हमारे बर्दाश्त के बाहर है इसलिए मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं मेरा पिछले 23 वर्षों से भाजपा से जुड़ाव रहा है मेने पूर्व की भाजपा के विचारों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी जब माननीय स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने देश के सभी समुदाय को साथ लेकर चलने का प्रयास किया था उनके कार्यकाल में पार्टी के किसी भी नेता ने कभी किसी समुदाय के बीच खाई खोदने का कार्य नहीं किया उन्होंने सभी समुदाय के लोगों को एक माला में पिरो कर रखा था उन्होंने कभी भी नहीं सोचा होगा कि आने वाले समय में मेरे भारत के यह हाल होंगे मिर्जा ने कहा की अटल जी के सपनों का भारत कुछ और था और आज का भारत कुछ और हे आज वर्तमान के हालात देख कर भाजपा के साथ काम नहीं किया जा सकता आज की भाजपा सिर्फ मुस्लिम समुदाय को ही टारगेट कर रही है मोदी व अमित शाह की भाजपा हिंदू और मुस्लिम के अलावा किसी और मुद्दे पर बात नहीं करती जबकि पूर्व भाजपा में सभी समुदाय को साथ लेकर चलने और उनके विश्वास पर खरा उतरने की क्षमता थी जिससे सभी समुदाय के बीच भाजपा का विश्वास बड़ा था आज की भाजपा वो भाजपा नहीं रही लम्बे समय से जिस पार्टी के लोग हमेशा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बोलते आ रहे थे हम चुप थे लेकिन आज बात हमारे प्यारे नबी मोहम्मद साहब की शान के खिलाफ हुई है और मुझे अफसोस है कि मैं एसी पार्टी का हिस्सा रहा हूं जो आपसी सौहार्द भाई चारे को खतम कर राजनीति कर रही हे उच्च नेतृत्व उन नेताओं पर लगाम कसने में सक्षम नहीं रहा जो अपनी प्रसिद्धि के लिए समुदाय विशेष को टारगेट कर देश में अशांति फेला रहे हें हमे लगता है कि उक्त नेताओं को उच्च नेत्रत्व ने इस तरह की बात करने की छूट दे रखी है इसलिए मैं उस पार्टी का किसी भी तरह से समर्थन नहीं कर सकता इस लिये में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!