दिनेशपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार पुत्र पृथ्वी राज निवासी कुन्दननगर नं0-05, थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंहनगर को मय 20 लीटर कच्ची शराब अवैध के साथ गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
2- मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कुलवन्त सिंह पुत्र गुरबक्श सिंह नि0 अमरपुर थाना रूद्रपुर जिला उधमसिंहनगर को मय 10 लीटर कच्ची शराब अवैध के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट By Ramraja Sharma
R9.Bharat T.V ( U.S NAGAR)