अवैध ढो रहे बालू लदा ट्रैक्टर हुआ जप्त

423

पलामू जिला के nilamber-pitamber पुर थाना अंतर्गत थाना प्रभारी गौतम कुमार राय के आदेशानुसार एएसआई राजीव कुमार अपने दल बल के साथ अभियान चला कर डबरा मोड़ के समीप अवैध ढो रहे बालू लदे सोनालिका ट्रैक्टर जब्त कर थाने लाया गया सूत्रों से पता चला हैं की ट्रैक्टर कठौंधा निवासी अमारिक भुइयां का है जिसके बाद एएसआई राजीव कुमार ने बताया कि कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को भेज दिया जाएगा बताते चलें कि कल ही साहद घाट से एक बालू लदा स्वराज ट्रैक्टर जब्त किया गया था जप्त किया गया ट्रैक्टर बिना नंबर के है
R9 भारत से प्रेम कुमार का रिपोर्ट nilamber-pitamber पुर थाना पलामू