आज परिवहन विभाग में रोड़वेज बसों की हालत देखी तो बहुत ही खराब स्थिति बनी हुई है टूटी सीटें कवर फटे बरसात में छतों से पानी आना मैन्टीनेन्स में बहुत ही खराब हालात। या

64

राजाखेड़ा विकास कार्य के नाम पर पीछे R9BHARAT के द्वारा आज परिवहन विभाग में रोड़वेज बसों की हालत देखी तो बहुत ही खराब स्थिति बनी हुई है

टूटी सीटें कवर फटे बरसात में छतों से पानी आना मैन्टीनेन्स में बहुत ही खराब हालात। यात्रीगण बहुत परेशानियां उठा रहे हैं पूरा किराया ले रहे हैं सुविधाएं नहीं मिल पा रही है चलते समय अचानक ब्रेक लगा दे तो यात्रीयो के सिर फूट जाते।न जाने बीच रास्ते में ही बस खड़ी रह जाते।यह यात्रीयो की परेशानी किसी नेता को क्यों नहीं दिखाई देती।एक नहीं इसी प्रकार की तीन रोडवेज बस पाई गई जो कि राजाखेड़ा बस स्टैंड से आगरा के लिए चलती है और यात्री भी बहुत जातें हैं क्योंकि व्यापार की द्रष्टि से राजाखेड़ा आगरा आगमन ज्यादा रहता है। रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा