आवास में पात्र वंचितों के चयन में शामिल करने सहित अन्य मुद्दों पर बनी सहमति, धरना खत्म

299

महराजगंज/लक्ष्मीपुर- लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर में कथित अनियमितता को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आखिरकार चौथे दिन विन्दुवार मुद्दों व आवास में वंचित लाभार्थियों को शामिल करने आदि पर बतौर प्रमुख प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष सच्चिदानंद पाण्डेय उर्फ बबलू पाण्डेय व भाजपा नेता अशोक जायसवाल के मौजूदगी में समाप्त हुआ लक्ष्मीपुर ब्लाक में लालपुर कल्यानपुर में कथित अनियमितता सहित चार सूत्रीय मांगों के लेकर सोमवार से चल धरना गुरुवार को लक्ष्मीपचर ब्लाक प्रमुख अंजली पाण्डेय के पहल पर पहुंचे पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष सच्चिदानंद उर्फ बबलू पाण्डेय ने सभी मुद्दों के निदान व जांच पर सहमति बनाकर धरना समाप्त कराया। इस दौरान भाजपा नेता अशोक जायसवाल,ग्राम प्रधान योगेन्द्र साहनी,पूर्व सचिव सुरेश चौरसिया,रजनीश मिश्रा,लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी से अवधेश सिंह, मनीष यादव,ओमप्रकाश,रंजीत,रामधनी सहित दर्जनों‌ मौजूद रहे।