इंग्लैण्ड में रह रहे उत्तराखण्ड प्रवासियों ने जोशीमठ आपदा पीड़ितो की सहायता हेतु दी धनराशि

20

लन्दन में रह रहे उत्तराखण्ड प्रवासी दीपक सिंह धामी ने प्रवासियों से आपदा राहत हेतु धनराशि एकत्र कर, अपने पिता श्री देव सिंह धामी निवासी पचैरिया, चकरपुर खटीमा के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास नगला तराई में मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को 3 लाख 50 हजार का चैक शौंपा। इस दौरान प्रदीप सिंह धामी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट By Ramraja Sharma
R9.Bharat T.V ( U.S NAGAR)