कल देर रात हुआ डकैती, ब्लेंड से डकायतों ने किये आक्रमण

304

ओडिसा प्रदेश सुबार्णपुर जिले बिनिका-रामपुर मुख्यरास्ते बिसालपाली चौक के करीब डकायतों ने लूट ली लाख रूपये की सामग्री, ऑटो में बरगड़ जा रहे दो आदमी से दो मोबाइल, नगद 18सौ रूपये छीन कर 6डकायतों 3बाइक पर आके ये डकायति की है,

ब्लेड से बुरी तरह डकायतों ने दो आदमी को लहू लुहान कर दिया, डकायती को लेके थाने में मामला रुजू हुआ है बिनका पुलिस छानभीन जारी रखी हुई है सुबार्णपुर बिनका से

बीप्लब रंजन दासकी रिपोर्ट r9bharat