जंगल में मिला 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव,जंगल में भटक कर मृत्यु होने की आशंका।

406

प्रतापपुर: प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मरका जंगल से एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फेल गई। बताया जाता है कि मरका गांवके स्थानीय लोगो ने जब अपनी जानवर चराने को लेकर जंगल की ओर गए तो एक बुजुर्ग की शव झाड़ी में पड़ा हुआ है जिसके बाद लोगो के द्वारा प्रतापपुर पुलिस को सूचना दी गई जिसके प्रतापपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बुजुर्ग के शव पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था की दिमागी हालत सही नही के कारण ये बुजुर्ग जंगल की रास्ता भटक कर जंगल की ओर जाने से भूख से मौत हो गई हो।