जेनर्म बस में लगी आग बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा

362

मामला गोवर्धन मथुरा रोड का है जहां केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जेनर्म बस मैं अचानक शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई आग इतना विकराल का रूप ले लिया की देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई जब इसकी सूचना थाना गोवर्धन को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉल करके फायर ब्रिगेड को बुलाया मार्केट में आकर आपको बमुश्किल कंट्रोल किया इतने बड़े हादसा हो जाने के बावजूद कोई भी जनहानि नहीं हो पाई सभी यात्री आज को देख बस को छोड़ भाग खड़े हुए तथा अपनी जान बचा ली जिसकी बात आला अधिकारियों की ओर से की गई तो उन्होंने बाइट देने से मना किया।

मथुरा से दीपक शर्मा की रिपोर्ट