रेहरा बाजार -बलरामपुर
R9भारत संवाददाता नंदलाल की श्रीवास्तव रिपोर्ट
नव दुर्गा पूजा समिति वंन्धुसारा कमेटी द्वारा एक भंडारे का आयोजन किया गया इसके संयोजक पिंकू तिवारी द्वाराआज बड़े मंगलवार के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन किया गया! जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया! आने जाने वाले राहगीर ही मंगलवार के प्रसाद को ग्रहण कर खुश हुए! इस बड़े मंगलवार के भंडारे का प्रसाद सभी लोग ने ग्रहण किया! कमेटी के अध्यक्ष पिंकू तिवारी ने स्वयं ही लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया!
विज्ञापन समाचार के लिए संपर्क करें =9918951188