नशा मुक्ति व मध निषेध दिवस के अवसर पर सीताराम +2 उच्च विद्यालय लाल सरैया कॉलोनी के शिक्षक व छात्रों ने सपथ तथा रैली निकाली ।।

352

नशा मुक्ति व मध निषेध दिवस के अवसर पर सीताराम +2 उच्च विद्यालय लाल सरैया कॉलोनी के शिक्षक व छात्रों ने सपथ तथा रैली निकाली । यह जानकारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षक छात्र एवं छात्राएं नशा मुक्ति व मध निषेध दिवस पर शपथ ली तथा रैली में भाग लिया ।यह रैली विद्यालय से होकर लाल सरैया चौक बाजार होते हुए मझरिया शेख पंचायत होते हुए विद्यालय पहुंचा।

इसमें बच्चों ने नशा मुक्ति है बहुत जरूरी। मध निषेध का शपथ लो समाज का तब होगा समाज का चौमुखी विकास। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मण राम, विजय कुमार ,उपेंद्र कुमार पासवान, चंद्र किशोर, नीरज कुमार ,देव नारायण महतो, विनय कुमार ,रंजीत कुमार चौधरी, विनोद दास ,श्रीमती वंदना सिन्हा, अनामिका कुमारी ,संजय कुमार, संतोष कुमार ,राम कुमार रवि, महेश कुमार सभी शिक्षकों की उल्लेखनीय योगदान रहे।