प्रखंड के खरतरी पश्चिमी पंचायत के पटजिलवा गांव के बीच से होकर एक बहता नाला

126

 चिरैया;-प्रखंड  के खरतरी पश्चिमी पंचायत के पटजिलवा गांव के बीच से होकर एक नाला बहता है जिसके ऊपर पुल का निर्माण हो रहा है कमीशन के खेल में   मिट्टी भराई काम में लापरवाही होने के कारण आज बड़ा हादसा होने से बच गया बता दें कि आज क़रीब चार बजे मोतिहारी से गांव आ रहे टेम्पू पुल के पास पलट गई जिसमें सवार क़रीब पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक कि  हालत गंभीर है 

हालांकि पिछले महीने ही जिला अधिकारी एवं बिहार सरकार के मंत्री ने इस गांव का दौरा किये और उनके द्वारा निर्देश भी दिया गया था कि जल्द ही इस गांव के लोगों को पुल की  समस्याओं से राहत मिलेगी लेकिन अभी तक ये कार्य धरातल पर नज़र नहीं आ रहा है और आए दिन घटना होता रहता है