मिर्ज़ापुर-हलिया थाना क्षेत्र के ड्रामण्डगंज में सड़क के किनारे राजस्व का बोर्ड लगा कर पर प्राइवेट लोगो से अवैध वसूली करा रहे वन विभाग के रेंजर ने की पत्रकार से मारपीट।आज सुबह कवरेज करने गये पत्रकार को रिवाल्वर से गोली मारने की धमकी भी दिया।
सुनने में आता है हलिया का यह रेंजर बहुत मनबढ़ किस्म का है। अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
है
गाली गलौज मारपीट का अंदाज सुनकर आपको लग जाएगा कि रेंजर महोदय किस किस्म के व्यक्ति हैं।
यह हाल हो गया है मिर्जापुर जनपद का इस जनपद के नेता भैया जी का स्वागत करने में व्यस्त रहते हैं क्या मजाल क्या औकात की कोई बोल दे। पत्रकारों तक को निशाना बनाया जा रहा है। कोई इनके गलत बात को दिखा भी ना पाए यह लोग यही चाहते हैं।
मिर्जापुर के जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को मामले का संज्ञान लेकर इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। मिर्ज़ापुर ब्यूरो चीफ प्रकाश सिंह
Home State Uttar Pradesh मिर्ज़ापुर-हलिया थाना क्षेत्र के ड्रामण्डगंज में सड़क के किनारे राजस्व का बोर्ड...