Riport By-सीताराम सोनी
तरहसी प्रखंड में मंगलवार को तीन दिवसीय मुख्यमंत्री फुटबॉल टूर्नामेंट ग्राम बिशुनपुर के जवाहर मैदान मे फुटबाल खेल का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य अतिथि तरहसी वीडियो सच्चिदानंद महतो एवं विशिष्ट अतिथि तरहसी थाना प्रभारी कर्मपाल भगत एवं सिलारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नईम अनवर तरहसी प्रमुख पति लड्डू रजक समाज सेवी अनिल सिंह कमल क्लब के सचिव कपिल देव सिंह उदयपुर- वन के मुखिया महेंद्र पासवान जी के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया! जिसमें तरहसी वीडियो सच्चिदानंद महतो ने कहा कि यह खेल झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के द्वारा मुख्यमंत्री आमंत्रण बालक /बालिका कप प्रतियोगिता के द्वारा राज्य के हर प्रखंड में कराया जा रहा है तथा उन्होंने कहा कि खेलने से लोगों में बौद्धिक विकास होता है यही तक नहीं बल्कि खेल से खिलाड़ियों उज्जवल भविष्य में आगे तक जा सकते हैं खेल का पहला मैच सिलारी बनाम टरिया के बीच खेला गया जिसमें सलारी के टीम 0-1से विजय हुआ!