बरवाडीह मुख्य सड़क मार्ग छठ घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

277

क्षेत्र का विकास और आम जनता की सेवा ही हमारा मुख्य उद्देश्य :- ज्वाला प्रसाद

बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र मे बरवाडीह मुख्य सड़क मार्ग में स्थित छठ घाट पर पुरानी बस्ती छठ पूजा कमेटी के द्वारा छठ पूजा के अवसर पर शुक्रवार की रात्रि छठ पूजा कमेटी के सौजन्य से म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जहां हजारों दर्शकों के बीच बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पश्चिमी के भावी प्रत्याशी सह डीलर संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद गुप्ता एवं पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद बरवाडीह मुखिया प्रत्याशी पूरण सिंह ने संयूक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला परिषद प्रत्याशी ज्वाला प्रसाद ने पूजा कमेटी के सभी सदस्यों के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बाहर से आये कलाकारों ने नागपुरी, भोजपुरी एवं हिंदी गानों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर पूरी रात दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ज्वाला प्रसाद गुप्ता ने आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों और दर्शकों का आभार प्रकट करते हुए आगामी चुनाव में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और आम जनता की सेवा के संकल्प के साथ वह चुनावी रणभूमि में एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे है। अगर आम जनता ने हमें अपना आशीर्वाद दिया तो वह क्षेत्र के विकास की सूरत बदलने का काम करेंगे। वहीं पूजा समिति के द्वारा दिए गए सम्मान से वह अभिभूत हुए और समिति को साधुवाद दिया। मौके पर यूथ कांग्रेस जिला महासचिव राहुल गुप्ता, सोशल मीडिया के डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर रिक्की गुप्ता उर्फ हिमांशु, मीडिया प्रभारी दीपक राज, छठ पूजा समिति के शशि सिंह, अमन गुप्ता, संदीप कुमार, रिशु मिश्रा, विशाल सिंह, ब्रजेश सिंह, प्रवीण कुमार, प्रकाश कुमार, रवि गुप्ता, संजीव सिंह, पुटुन, श्याम सिंह एवं विकास कुमार सहित कई सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद थे।