जिले के विभिन्न स्थानों में कांग्रेस का छे घंटे का हडताल, अभिनब ढंग से सामुहिक मुंडन होकर कांग्रेस कर्मियों ने प्रतिवाद किया |

129

ओडिशा कांग्रेस के द्वारा आहूत कांग्रेस का छह घंटे का हडताल का प्रभाव हाइकोर्ट के रोक के बावजूद काफी मात्रा में प्रभाव दिखे है | आज से एक महिने से ज्यादा समय होगा कलाहांडि जिला गोलामुंडा ब्लाक महलींग सनशाइन स्कूल की अध्यक्षा ममिता मेहेर की हत्या रहस्य बनकर रह गया है, इसमें गृह मंत्री दिब्य शंकर मिश्र की संपृक्ति को लेकर दावा होता आ रहा है, पर सरकार उसे ढकने के लिए कोशिश जारी रखे हैं | मुख्यमंत्री, गृहमंत्री जी को शाबाशी देकर एक मंच पर अपने पास बिठाकर मंत्री के भाषण में तालियां बजाने के साथ परोक्ष में अपराधी तथा अपराध को प्रोत्साहित करने का अभियोग लाये आज नबरंगपुर जिले के विभिन्न ब्लाकों के कांग्रेस कर्मि |

चंदाहांडी ब्लॉक कांग्रेस कमीटी के तरफ से अनोखे ढंग से प्रतिवाद किया गया था | आज सुबह सुबह कांग्रेस कर्मियां पेकटिं करने के साथ दुकानें, बाजार बंद करने को अनुरोध करना देखने को मिला है | इसके अलावा अनोखे ढंग से पिसिसि संपादक खेमराज बाघ, जिला उपसभापति हरुक महमद तथा पापडाहांडि ब्लॉक सभापति श्रीकांत मिश्र के नेतृत्व में कर्मियों ने सामुहिक तौर पर मुंडन करके ममिता की आत्मा की सद्गति की कामना सहित इंसाफ का दावा किया है

नबरंगपुर से किशोर कुमार बिसोयी का रिपोर्ट