राजस्थान मुख्यमंत्री दौरे की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन साथ में रहे पीपल्दा विधायक रामनारायण मीना

263

कोटा खातौली मुकेश गोस्वामी

राजस्थान मुख्यमंत्री दौरे की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन साथ में रहे पीपल्दा विधायक रामनारायण मीना

 

कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोरावरपुरा मैं दिनांक 17 नवंबर 2021 को प्रशासन संघ गांव शिविर का आयोजन मैं राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे शिरकत जन समस्याओं से लेकर ग्रामीण क्षेत्र को दे सकते हैं कई विकास की सौगात कार्यक्रम के आगामी रूपरेखा के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लिया ग्राम पंचायत जोरावरपुरा का लिया जायजा हेलीपैड वह जनसभा के लिए तलाशी गई जगह एवं जिला प्रशासन के साथ रहे पीपल्दा विधायक रामनारायण मीना व एडीएम राजकुमार सिंह व ग्रामीण एसपी कविंद्र सिंह सागर व इटावा पुलिस उपधीक्षक मनजीत सिंह व इटावा उपखंड अधिकारी संतोष मीना व पीपल्दा तहसीलदार प्रतिमा मीना इटावा पंचायत समिति वीडियो गोपाल लाल मीना ग्राम पंचायत जोरावरपुरा सरपंच मधु मीना सहित कई कर्मचारी रहे मौजूद।

 

पीपल्दा विधानसभा विधायक रामनारायण मीना ने बताया प्रशासन गांव संग शिविर के तहत माननीय मुख्यमंत्री आम जनता से मिलना चाहते हैं और जिन लोगों के पास अपने मकान के पट्टे नहीं है उनको पट्टे मिले शासन द्वारा जिन लोगों को मदद की जरूरत है उन सब को मदद देने के प्रयास करेंगे और कई सारे विकास कार्य के बारे मैं भी विधायक मीना ने जानकारी दी।

एडीएम कोटा राजकुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का 17 नवंबर 2021 को यहां का दौरा है और उनकी एक ही भावना की गांव के लोगों की सेवा गांव में जाकर की जाए। इसके लिए हमारे अधिकारियों द्वारा यहां की व्यवस्था देखी गई एवं आगामी शिविर कार्यक्रम के लिए हेलीपेड़ वह जनसभा के लिए जगह की व्यवस्था जायजा लिया गया।