रात्री को गाडियों से बैट्री चोरी करने की वारदात के 2 वांछित फरार आरोपी गिरफ्तार, दो मुल्जिमों संतोष सैनी व पवन कुमार वर्मा को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार

249

त्री को गाडियों से बैट्री चोरी करने की वारदात के 2 वांछित फरार आरोपी गिरफ्तार, दो मुल्जिमों संतोष सैनी व पवन कुमार वर्मा को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार

तरीका वारदात:-
आरोपीगण दिन के समय घूमकर रोड़ के पास में सुनसान जगहों के बारे में रैकी करते हैं तथा रात्री में सुनसान जगहों पर खड़ी गाड़ियों की बैट्रीयों को खोलकर चोरी कर ले जाते हैं तथा सस्ते दामों पर बेच देते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- राकेश कुमार पुत्र बनवारी लाल जाति माली निवासी वार्ड नं. 03, विराटनगर थाना विराटनगर जिला जयपुर ग्रामीण,

2. मुकेश कुमार पुत्र पूरणमल मीणा निवासी वार्ड नं. 14, पापडी रोड़, विराटनगर थाना विराटनगर जिला जयपुर ग्रामीण। संवादाता महेंद्र वैष्णव जयपुर