रायगडा निर्वाचन क्षेत्र में सौंदर्य करण तथा उन्नति के लिए विडियो कानफरेंसिं के ज़रिए 5- टी सचिव के जरिये मान्यवर मुख्यमंत्री जी से निवेदन

285

आज रायगडा बीजू जनता दल के पर्यवेक्षक तथा महाकालपडा विधायक श्री अतनु सब्यसाची एक दिन के रायगडा में आकर रायगडा जिला के तुंग नेता तथा कर्मियों के साथ दलीय आलोचना किऐ थे | मुख्यमंत्री जी ने एक स्टैडियम निर्माण के लिए 9 करोड रुपए मंजूरी किए हैं |

बस स्टैंड की उन्नति के लिए रुपये मंजूरी तथा पानीय जल के लिए 65 करोड़ मंजूरी दिए थे | आज रायगडा जिला के बुद्धिजीवी, पूर्व काउनसिलर, शहर के नागरिक उन्हें मिलकर मुख्यमंत्री जी की जनहित कर स्वतंत्र मुक्त योजना में होने वाले कई प्रकल्प निर्माण के लिए विडियो कानफरेंसिं जरिये 5 सचिवों के जरिये मुख्यमंत्री से निवेदन करने का कहे थे और 10 करोड मंजूरी होने का कहा था | इस सम्मेलन में रायगडा विधायक श्री मकरंद मुदुली,बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के उपदेष्टा श्री सुधीर दास तथा बीजू जनता दल के नेता मौजूद थे |
रायगड़ा से जितेंद्र पाढ़ी का रिपोर्ट
आर 9 भारत