REPORT BY – कोक सिंह रघुवंशी
विदिशा आर नाइन भारत जिला ब्यूरो कोक सिंह रघुवंशी विदिशा बेतवा नदी के तट पर शनिवार को न्याय के देवता शनि देव के दरशन दूर-दूर से आते हैं भक्त तेल चढ़ाने से भक्तजनों के संकट दूर होते हैं आपको बता दें की विदिशा के बेतवा नदी के तट पर विराजमान न्याय के देवता शनि देव का के प्रसिद्ध शनि देव मंदिर पर लगी रहती है भक्तजनों की भारी भीड़ काफी दूर-दूर से आते हैं भक्तजन विदिशा न्याय के देवता शनि देव की पास विशेष बात यह है की शनि देव मंदिर के गुरुदेव अनिल जोशी ने बताया है कि शनिवार को विदिशा के शनिदेव मंदिर में जो भी भक्त अपनी मुराद लेकर आता है तो भक्तों की न्याय के देवता शनि देव सभी इच्छा पूर्ण करते हैं और न्याय के देवता शनिदेव को तेल चढ़ाने से भक्तों के संकट दूर हो जाते हैं विदिशा से जिला ब्यूरो को सिंह रघुवंशी आर नाइन भारत