व्यक्ति ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर की आत्महत्या

309

बागबाहरा।बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रापटपर में 16 नवम्बर की सुबह करीब 5:30 बजे एक व्यक्ति ने घर पर अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मृतक मनोज पिता तुवारू खैरवार उम्र 35 साल हरिशंकर उड़ीसा हाल मुकाम कर्रापटपर का निवासी था. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया है।\