Report By-इदरीश विरानी,बैतूल
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन में बुधवार को विकासखण्ड शाहपुर, भीमपुर प्रभातपट्टन एवं भैसदेही के कलस्टर पंचायतों में प्लांट क्लीनिक का आयोजन किया गया। जिसमें प्लांट क्लीनिक दल के द्वारा किसानो को खरीफ की बुआई, बीजों का चयन, बीजोपचार, कल्चर उपयोग, बीजों की उन्नत किस्मों का उपयोग, उर्वरको का सन्तुलित उपयोग, जैविक खाद के उपयोग, फसल विविधीकरण की उपयोगिता कीट एवं रोगों के लक्षण निदान एवं मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर सन्तुलित उर्वरकों का उपयोग की सलाह, कृषकों का एम.पी. किसान एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना एवं पशुपालन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ वर्तमान पशुओं में होने वाले रोगों के नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गई।
प्लांट क्लींनिक दल में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक, अनुविभागीय अधिकारी कृषि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, मत्स्य निरीक्षण एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सम्मिलित रहे। प्लांट क्लीनिक दल क्रमांक एक के द्वारा को प्रथम पाली में विकास खंड शाहपुर की ग्राम पंचायत फोफल्या एवं द्वितीय पाली में कलस्टर ग्राम पंचायत ढोढरामउ में आयोजित प्लांट क्लीनिक में लगभग 170 किसानों द्वारा भाग लिया गया। प्लांट क्लीनिक दल क्रमांक दो के द्वारा प्रथम पाली में विकास खंड भीमुपर की ग्राम पंचायत चांदु एवं ग्राम पंचायत डोडाजाम में आयोजित प्लांट क्लीनिक में लगभग 150 किसानों ने प्लांट क्लीनिक का लाभ लिया। प्लांट क्लीनिक दल क्रमांक तीन के द्वारा विकासखंड प्रभातपट्टन की ग्राम पंचायत बिरूलबाजार एवं ग्राम पंचायत राय आमला में आयोजित प्लांट क्लीनिक में लगभग 90 किसान मौजूद रहे। प्लांट क्लीनिक दल क्रमांक चार द्वारा विकासखंड भैसदेही की ग्राम पंचायत झल्लार एवं ग्राम पंचायत विजयग्राम में आयोजित प्लांट क्लीनिक में लगभग 200 किसानों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई एवं प्लांट क्लीनिक का लाभ लिया गया। उप संचालक कृषि द्वारा आगामी कार्यक्रमों के लिए किसान भाईयों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्लांट क्लीनिक में कृषि वैज्ञानिको एवं अधिकारियों के द्वारा दी जाने वाली सलाह का लाभ लेवें।