संविधान निर्माता के महानिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर 501 दीपक प्रज्वलित करके दी गई सच्ची श्रद्धांजलि

246

कोटा

भवानी शंकर राठौर की विशेष रिपोर्ट

संविधान निर्माता के महानिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर 501 दीपक प्रज्वलित करके दी गई सच्ची श्रद्धांजलि

 

बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महानिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर दिनाक 5 दिसम्बर 2021 शाम 6 बजे नयापुरा मैं स्थित अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर 501 दीपक प्रज्वलित कर समर्पित सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर समाजसेवी डॉ दुर्गा शंकर सैनी, डॉ राजेश सामर महासचिव सेवारत चिकित्सक संघ कोटा, ,सहवरित पार्षद दिनेश खटीक,समाज वरिष्ठ कांग्रेस नेताअरुण भार्गव,डॉ सियाराम वर्मा, पार्षद प्रदीप मेघवाल,पार्षद नरेंद्र , रोहित वाल्मीकि,सूरज ,राजाराम मेघवाल ,डॉ राजीव मीना,कवि राजेन्द्र पवार ,आनंद हजारी ,,डॉ मुकेश छड़किया,डॉ राजमल,विजेंद्र मेहरा,जोनी बैरवा,बाबू लाल चोमा, राम लाल मेहरा मुकेश चौधरी, आदि दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित रहे