हिन्दी पुस्तक मुहम्मद को विरोध करके थाने के सामने विक्षोभ प्रदर्शन

304

वसीम रिज़वी लिखित हिन्दी पुस्तक मुहम्मद को विरोध करके पूरे भारत में आंदोलन, विक्षोभ प्रदर्शन हो रहा है, और आज काकटपुर ब्लाक अंतर्गत सभी मुसलमान यूवक, बुद्धिजीवीयां फिरोज खान के नेतृत्व में इकट्ठे हो कर अस्पताल चौक से बाइक शोभायात्रा में आकर थाने के आगे विक्षोभ प्रदर्शन किया था |

आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तेहफुजे नामुसे रिसालत कमीटी के सभापति शहजादा कुरेसी ने कहा था कि वसीम का लिखा हिंदी पुस्तक ‘मुहम्मद’ को निषिद्ध करना त्रिपुरा में मुसलमानों के खिलाफ जारी रहे संहार तथा अत्याचार को बंद करने के लिए दावा किया गया था | विक्षोभ कारी लेखक वसीम रिजवी का पुतला दहन किया था | तेहफुजे नामुसे रिसालत कमीटी के सदस्यों ने राष्ट्रपति के उद्देश्य में एक स्मारक पत्र थाना आइआइसी सुशांत साहु को प्रदान किया था |

काकटपुर से अलेख बिस्वाल का रिपोर्ट