पंडवा।नवाबाजार।पलामू।दुर्गा पूजा को लेकर की गई कमिटी के गठन।
पंडवा।नवाबाजार।पलामू।R 9 भारत से भरत शर्मा की रिपोर्ट।
नवाबाजार प्रखंड अंतर्गत दिनांक 09/09/2022 दिन शुक्रवार को दमारो बसना बनखेता के ग्रामीणों ने सत्येंद्र मेहता की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर एक बैठक आयोजित किया जिसमें सर्वसम्मति से पूजा कमेटी का विस्तार करते हुए इस कमिटी के मुख्य संरक्षक वशिष्ठ मेहता,अध्यक्ष अनिमेष कुमार मेहता और उपाध्यक्ष रवि रंजन मेहता ,
सचिव बिमलेश मेहता
कोषाधक्ष रामलाल मेहता चुने गए ।इस बैठक में मुख्य रूप से रामयश मेहता,सतेंद्र मेहता ,अजय ठाकुर,मोतीलाल रजक ,सुधीर मेहता ,रितेश मेहता ,गोविंद मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में युवा और ग्रामीण जनता उपस्थित हुए तथा आदर्श नवयुवक संघ को नया मोड़ दिया गया।