ब्यूरो रीपोर्ट पलामू
झारखंण्ड
पाटन प्रखण्ड के जंघासी पंचायत के ग्राम इमली में रिषिका आरोग्य केंद्र के द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर 2021को फ्री कैप लगाकर 40-50 व्यक्ति को शरीर के बीमारी का इलाज किया गया जिसमें जोड़ें के दर्द, नस सम्बन्धित समस्या, सिर दर्द, घुटना का दर्द, कंधा के दर्द कमर दर्द,गठिया,सटिका,कब्ज का होना, गैस,लीवर की समस्या,मोटापा,कमजोरी आना सूगर,बी.पी महिलाओं की समस्या इस प्रकार के बहुत से बीमारी का इलाज न्यूरो थेरेपी चिकित्सा के द्वारा किया गया जिसमें अपने हाथों के द्वारा इस चिकित्सा से लोगों का इलाज किया गया जिसमें न कोई दवा न कोई मशीन न कोई साइड इफैक्ट ईलाज 100% सफल माना जा रहा है वाराणसी से चल कर आए हुए न्यूरो थेरेपी चिकित्सक डॉ रमन मौर्य तथा सीनियर न्यूरो थेरेपी चिकित्सक पलामू डॉ ओ.पी.रवि के द्वारा इलाज गया तथा रिषिका आरोग्य केंद्र के संचालन डॉ रवि ने बताया कि हर प्रकार के नस संबंधित रोग का सफल इलाज हमारे यहां किया जाएगा !