जिला ब्यूरो साहिल
MN,8878420082
नगर परिषद चांद में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता कार्यशालाओं का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत वरदान पब्लिक स्कूल चांद के छात्र-छात्राओं को स्रोत पर पृथककीकरण के महत्व को समझाते हुए गीला व सूखा कचरा पृथक – पृथक रखने की समझाइश दी गई। साथ ही प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। विद्यार्थियों द्वारा 3R गतिविधियों के तहत रिफ्यूज सामानों से का रीयूज करके सुंदर कलात्मक कृति तैयार की गई। स्कूलों में बच्चों के मध्य ड्राइंग व जिंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इन गतिविधियों में मंत्री श्री चंद्रभान चौधरी,अध्यक्ष श्री दान सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र पटेल, श्री विजेंद्र ठाकुर, श्री सत्येंद्र चौधरी,सीएमओ श्री आर एस चौधरी, उपयंत्री श्री जोतेश मंडाले,स्वच्छता पर्यवेक्षक श्रीमती भारती चौरसिया, टाइम कीपर श्री प्रणीत रघुवंशी, राजेंद्र रघुवंशी,यदुराज सोनी, आशीष विश्वकर्मा तथा स्कूल प्राचार्य श्री मति श्रृद्धा संगीत जैन, तथा स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।