रिपोर्टर by – पंकज सिंह
लोकेशन कालपी जिला (जालौन ),,ममला वनखंड़ी देवी मन्दिर के पीछे काशी खेड़ा रोड को जाने वाले रास्ते के मध्य में पड़ने वाली क्रॉसिंग पोल सँख्या 12/4 पर लगभग दोपहर 1 बजे अज्ञात युवक उम्र लगभग 45 वर्ष की ट्रैन से कटकर हुई मौत .. जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना प्राप्त हुई तत्काल उन्होंने इस घटना की सूचना कालपी कोतवाली को दी मौके पर पहुंचे एडिशनल इंस्पेक्टर श्री उदय वीर सिंह जी टरननगंज चौकी इंचार्ज पुल्लन सिंह जी, सिंगदार सिंह जी सिपाही जयकरन सिंह, सोमेश सिंह , आदि ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय उरई स्थित मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी हाउस में भेज दिया /