स्टेट कोऑर्डिनेटर
साहिल
MN- 7999509427
ख्वाजा गरीब नवाज के 811 उर्स के मौके पर चट्टी शरीफ की रात बरेलवी मसलक के मानने वालों ने उल्टी सीधी नारेबाजी करके महौल खराब करना चाहा
इस बात का अंदेशा पहले से था तभी दरगाह की अंजुमन कमेटी ने जिला प्रशासन को एक महीने पहले से लिखित शिकायत दे राखी थी।
जब महौल खराब होता दिखा तो कमेटी के सदस्यों और पुलिस अधिकारियो ने समझाइश करी।
पर बरेलवी नहीं माने और हाथा पाई शुरू कर दी जिसके बाद मामला गरमा हो गया।
इसी के चलते पुलिस ने कुछ बरेलवी युवाओं को हिरासत में लिया है साथ ही कुछ और की तलाश जारी है।
गौर तलब रहे बरेलवी मसलक के लोग पहले भी कई बार ऐसी नारेबाजी करके महौल खराब कर चुके है जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बनी। ये सब किसी सोची समझी बड़ी साजिश का हिस्सा नजर आने लगा है।