Report by – पंकज सिंह
लोकेशन ..कालपी जिला जालौन
….. कालपी नगर में चला फुट मार्च और वाहन चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक जिला जालौन श्री ईराज राजा जी के आदेशानुसार कालपी नगर में चला वाहन चेकिंग अभियान जिसमें कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्री जीतेंद्र सिंह की अगुवाई मे नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु फुट मार्च किया गया तथा वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया इस इस अभियान में लगभग 9 वाहनों का चालान किया गया जिसमें 5 वाहनों का चालान एसआई मदनपाल के द्वारा दिया गया और अन्य चार वाहनों का चालान एसआई विशाल भढाना के द्वारा किया गया इस अभियान में टरननगंज चौकी इंचार्ज पुल्लन सिंह एसआई श्री सिगदार सिंह हमराही सिपाही सोमेश सिंह जयकरण सिंह इंद्रेश मौजूद रहे.