*राम कथा जन-जन में व्यापी
केवल वंचित हैं कुछ पापी*
श्रीरामचरितमानस पर भद्दी टिप्पणी करने वाले पापी स्वामी प्रसाद मौर्या के रायपुर आगमन के विरुद्ध उसके ठहराव स्थल होटल बेबीलोन इंटरनेशनल वीआईपी रोड पर करणी सेना छत्तीसगढ़ के अनेकों पदाधिकारियों, करणी सैनिकों एवं अनेकों सनातनी बंधुओं ने मिलकर उग्र विरोध प्रदर्शन किया। होटल की छानबीन और होटल प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि वह अधर्मी पहले ही रफ़ूचक्कर हो गया है। राम के विरुद्ध ज़ुबान खोलने वाले के मन में ऐसा ही डर होना अनिवार्य भी है। स्वामी प्रसाद मौर्या को करणी सेना छत्तीसगढ़ की चेतावनी है कि दुबारा प्रभु राम के ननिहाल की इस पावन धरा पर कदम रखने का दुस्साहस न करे अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे। “जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं”