उत्तरप्रदेश के वाराणसी से समाजसेवी श्री अजय मिश्रा जी बने International Human Rights & Crime Control Organization की राष्ट्रीय संयोजक भारत।।
आलोक कुमार सिंह, वाराणसी
नई दिल्ली में राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक International Human Rights & Crime Control Organization एवँ राष्ट्रीय एकता मिशन रजि0 नई दिल्ली के ब्रांड एम्बेसडर एवँ चैयरमेन श्री मोहित नवानी जी ने संगठन का विस्तार करते हुवे उत्तरप्रदेश के वाराणसी से समाजसेवी श्री अजय मिश्रा जी के सामाजिक कार्यों को देखते हुवे उन्हें संगठन में राष्ट्रीय संयोजक भारत के पद पर मनोनीत किया।मिश्रा जी ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वाशन दिया है कि सरकार से मिलकर सभी अनुचित कार्यो पे ध्यान दिया जाएगा।वाराणसी के सभी कार्यकर्ता उनको फूलों से स्वागत किया और बधाई दिए।
आपको राष्ट्रीय कोर कमेटी की औऱ से हार्दिक शुभकामनाएं।