केंद्र में तीसरी बार मोदी की सरकार बनने पर देश मे नए आयाम स्थापित हो रहे हैं :हेमराज मीना

मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर की न्यूज़

केंद्र में तीसरी बार मोदी की सरकार बनने पर देश मे नए आयाम स्थापित हो रहे हैं :हेमराज मीना

भारतीय जनता पार्टी जिला धौलपुर की जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर के अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं संभाग प्रभारी हेमराज मीणा संभाग के सह प्रभारी सोमकांत शर्मा के आतिथय में संपन्न हुई
बैठक के शुभारंभ में सभी अतिथियों के द्वारा मां भारती एवं दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक शुभारंभ किया गया
जिला कार्यसमिति की जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने प्रस्तावना रखी
जिला कार्यसमिति मे मुख्य अतिथि हेमराज मीना ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की
राजस्थान की जनता द्वारा गत 5 वर्षों के कांग्रेस के शासन की अराजकता,जर्जर कानून व्यवस्था,महिलाओं में असुरक्षा,सर्वाधिक बेरोजगारी के साथ युवाओं के सपनों को चकनाचूर करते हुए सरकारी संरक्षण में लगभग सभी परीक्षाओं के पेपर लीक होने, बिजली व पेयजल के कुप्रबंधन, मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री के बीच के संघर्ष के कारण पांच सितारा होटल में कैद रह चुकी सरकार, संस्थागत भ्रष्टाचार,किसान कर्ज माफी के झूठें वादे से त्रस्त दर्जनों किसानों की आत्महत्या और बिना बजट या प्रावधानों के लगातार वोट की फसल काटने की लिए की गई घोषणाओं के खिलाफ लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष तथा जन आक्रोश यात्रा, नहीं सहेगा राजस्थान तथा परिवर्तन संकल्प यात्रा के माध्यम से तत्कालीन कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जन आक्रोश पैदा हुआ और भाजपा के पक्ष में वातावरण का निर्माण हुआ। राजस्थान की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान देकर भारतीय जनता पार्टी को राज्य की कमान सौंपी।
सह संभाग प्रभारी सोमकांत शर्मा ने कहा कि देश ओर प्रदेश की जनता ने जिस आशा और उम्मीद के साथ देश ओर प्रदेश की कमान हमें सौंपी है।उसको पूरा करना करने का दायित्व हम सभी कार्यकर्ताओं का बनता है
सोमकांत शर्मा ने आगामी आने वाले कार्यक्रम कारगिल विजय दिवस मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक शक्ति केंद्र तक करने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया
कार्य समिति मे राजनीतिक प्रस्ताव प्रदेश कार्य समिति सदस्य विशंभर दयाल शर्मा के द्वारा रखा गया प्रस्ताव का अनुमोदन पूर्व विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा,विधायक प्रत्याशी शिवचरण कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष एस टी मोर्चा राज बहादुर मीणा, दुर्ग सिंह अंदाना, रामबत्ती जाटव, नेता प्रतिपक्ष कुक्कू शर्मा पूरन सिंह प्रधान, किया सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा हाथ उठा करके प्रस्ताव को पारित किया गया
बैठक में शोक प्रस्ताव जिला उपाध्यक्ष धीरसिंह जादौन के द्वारा रखा गया इसमें दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
बैठक में धन्यवाद जिला महामंत्री मदनलाल कोली के द्वारा दिया गया
संचालन जिला महामंत्री नवल लोधा के द्वारा किया गया
बैठक में जिला महामंत्री अनिल गोयल, जिला उपाध्यक्ष मुकेश , मनोज जाट ,हनुमानपुरा,अविनाश शर्मा, संतोष गुर्जर, रामवीर त्यागी, लक्ष्मण सिंह तोमर जिला मंत्री ओमकार कटारा, हरेंद्र सिंह राव, रामकुमार कुशवाहा, आरके सिंह जादौन, रामवीर शर्मा रामवीर सिसोदिया विष्णु सिंघल सगीर खान अशोक पचौरी हेमसिंह बघेल पुष्पेन्द्र राजावत राहुल राणा मंगे कंषाना के जी तिवारी विजय श्रीवास्तव हेम सिंह लोधा मुस्ताक कुरेशी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!