बयाना के आबादी क्षेत्र में कचरा डंप किए जाने का विरोध करते हुए नगर पालिका के खिलाफ कस्बा वासियों ने किया प्रदर्शन

भरतपुर 26 जुलाई

बयाना के आबादी क्षेत्र में कचरा डंप किए जाने का विरोध करते हुए नगर पालिका के खिलाफ कस्बा वासियों ने किया प्रदर्शन

 

भरतपुर. जिले की बयाना नगर पालिका प्रशासन की ओर से कस्बे के भीतरबाड़ी इलाके के मदान बांध क्षेत्र में अवैध रूप से डंप किए जा रहे कचरे को लेकर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्थायी डंपिंग यार्ड के लिए आबादी क्षेत्र से बाहर जमीन आवंटन करने की मांग की। ज्ञापन में लोगों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा कस्बे के सम्पूर्ण कचरे का संग्रह कर मदान क्षेत्र में डाला जा रहा है, जो कमल हौज बांध में बहकर वापस कस्बे के नालों में आता है। कचरे से उड़ती बदबू के कारण भीतरबाड़ी इलाके के लोगों का सांस लेना तक दुश्वार हो रहा है। इसके साथ ही गंदगी के कारण पनप रहे मक्खी, मच्छरों से बीमारियां फैल रही है। पास ही स्थित मोक्ष धाम में अंत्येष्टि क्रिया के लिए आने वाले लोगों को भी बदबू गंदगी से परेशानी होती है। लोगों की ओर से लगातार कचरा डालना बंद कराने के लिए पहले भी ज्ञापन दिए गए। जिला कलेक्टर की ओर से कई बार डंपिंग यार्ड के लिए जगह आवंटन करने का भरोसा दिलाया गया, लेकिन अभी तक कोई स्थान निश्चित नहीं होने के कारण कचरा मदान इलाके में ही डाला जा रहा है। लोगों ने जल्दी ही डंपिंग यार्ड के लिए जमीन आवंटन नहीं किए जाने पर स्टेट हाईवे पर जाम लगाने की चेतावनी दी है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!