हिन्दू जागरण मंच है सामाजिक समरसता का मूल केंद्र।

हिन्दू जागरण मंच है सामाजिक समरसता का मूल केंद्र।

बाड़ी:_08 फरवरी 2024 गुरुवार को रात्री 09:00 बजे एबेनेजार मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का एक दिवसीय ( भ्रमण)यात्रा दिल्ली के लिए हुई रवाना। जिसका हिंदू जागरण मंच जिला सह संयोजक अंजनी पाराशर ने अपनी समस्त टीम के साथ जय श्री राम नाम के पटका उड़ाकर स्वागत सम्मान किया। जय श्री राम के जयकारे लगाए। विद्यालय परिवार के प्रांसिपल मैथ्यू सर द्वारा हिंदू जागरण मंच का आभार, अभिनंदन व्यक्त किया गया। और बताया कि यह यात्रा दिल्ली में लाल किला सहित विभिन्न धार्मिक एवम सांस्कृतिक स्थानों का भ्रमण करेगी। जिसमें विद्यालय का समस्त स्टाफ और बच्चे भाग ले रहे हैं। और ऐसे धर्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में,विद्यालय परिवार में, सनातन धर्म का जनजागरण होता है। बहुत ही सुख शांति मिलती है। साथ ही हिंदू जागरण मंच जिला सह संयोजक अंजनी पाराशर ने बताया कि हमारा संगठन युवाओं में ऊर्जा, संस्कार ,और राष्ट्र निर्माण को लेकर हिंदू समाज कल्याण के लिए, हिंदू एकता के लिए निरन्तर कार्य कर रहा है। हर क्षेत्र में समाज की एकता के लिए धार्मिक एवम सांस्कृतिक रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से कार्य करेगा। आप सभी संगठन की विचारधारा से जुड़कर सहयोग करें। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के कर्मठ कार्यकर्ता अंकित राणा, अंकित शेंकी गर्ग, धीरज पाठक, अभिनय बिधौलीया, विहिप के जिला अर्चक मंदिर प्रमुख बनबारी सिवहरे, राजकीय संवेदक एवम समाजसेवी प्रमोद परमार, भूपेंद्र राणा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!