सांसद के अध्‍यक्षता में सुरक्षित सड़क यातायात की बैठक हुई आयोजित अमिलिया घाटी का चौड़ीकरण अदानी कम्‍पनी शीघ्र करावें- सांसद रीती पाठक

R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्य प्रदेश
अमित कुमार पांडेय

सांसद के अध्‍यक्षता में सुरक्षित सड़क यातायात की बैठक हुई आयोजित

अमिलिया घाटी का चौड़ीकरण अदानी कम्‍पनी शीघ्र करावें- सांसद रीती पाठक

सिंगरौली, दिनांक 08 जनवरी,
2022,

सीधी-सिंगरौली सांसद श्रीमती रीती पाठक के अध्‍यक्षता सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्‍लू वैश्‍य, चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह, देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा, कलेक्‍टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक वीरेन्‍द्र कुमार सिंह, वन मण्‍डल अधिकारी मधु व्‍ही. राज, जिला भाजपा अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र गोयल के गरिमामय उपस्थिति में सुरक्षित सड़क यातायात की बैठक कलेक्‍ट्रेट सभागार में सम्‍पन्‍न हुई । बैठक के प्रारंभ में उपस्थित सदस्‍यों का स्‍वागत करतें हुए जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर ने पूर्व बैठक में लिये गये निर्णय के पालन प्रतिवेदन के संबंध में अवगत कराया गया । वही बैठक में उपस्थित एन.सी.एल. के अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुडवानी डेम से कोल परिवहन नही किया जा रहा है, पृथक रास्‍ता से किया जा रहा है तथा मुडवानी डेम के रोड को शीघ्र चौड़ीकरण किया जायेगा, निविदा आमंत्रित की गई है । बैठक में उपस्थित सिंगरौली विधायक श्री रामलल्‍लू वैश्‍य के द्वारा यह सुझाव दिया निगाही से बलिया नाला तक की रोड चौड़ीकरण कराया जाय एवं मशीन के द्वारा सड़कों में पडे डस्‍ट की साफ-सफाई एवं पानी का छिडकाव कराएं । अमिलिया घाटी के चौंडकरण के संबंध में निर्णय लिया गया कि एस्‍सार पावर को पूर्व बैठकों में चौडीकरण करने हेतु निर्देश दिय ये किन्‍तु उनके द्वारा नही किया गया । अब अदानी कम्‍पनी अमिलिया घाटी सड़का का चौड़ीकरण पहले कराए वहीं कम्‍पनियों में लगे ऐसे वाहन जिनका रजिस्‍ट्रेशन नही है उनका रजिस्‍ट्रेशन कराया जाय तथा नवानगर एवं कालेज चौराहे पर भी यातायात ट्रैफिक सिगनल लगाया जाय साथ ही ऐसे चौराहे जहॉ सी.सी.टी.वी कैमरे नही है वहॉ पर भी ट्रैफिक सिगनल लगाये जाय । बैठक में सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि हेल्‍मेट, शीट सेफ्टी वेल्‍ट एवं मास्‍क लगाकर बाहर निकलने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाय । उन्‍होने उपस्थित जिला अधिकारियों सहित परियोजना अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये कि पूर्व बैठकों में लिये गये निर्णयों को शत-प्रतिशत पालन करें ताकि जिले की यातायात व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से संचालित रहें एवं होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके । बैठक के दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत साकेत मालवीय, अपर कलेक्‍टर डी.पी. वर्मन, संयुक्‍त कलेक्‍टर विकास कुमार सिंह, बी.पी. पाण्‍डेय, एसडीएम देवसर आकाश सिंह, एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार, एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा, एसडीएम माड़ा संपदा सराफ सहित जिला अधिकारी एवं एनसीएल, एनटीपीसी औद्योगिक कम्‍पनियों के अधिकारी उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!