उतरौला पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित आरोपी को की किया गिरफ्तार

43

Place _ उतरौला

Report _ वाजिद हुसैन

उतरौला पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित आरोपी को की किया गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दुबे के नेतृत्व मे बुद्धवार को थाना को0 उतरौला के उ0नि0 रमेशचन्द्र उपाध्याय मय टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं तलाश वांछित के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 297/2022 धारा 376/504/506 भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट में वांछित अभियुक्त रज्जब अली पुत्र दिलदार हुसैन निवासी ग्राम लखनीपुर मकदुमपुरवा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को मुखबिर खास की सूचना पर फक्कडदास चौराहा उतरौला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रज्जब अली उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गाय।

R9 भारत उतरौला से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट