ओडिशा के गंजाम जिले में लगातार बारिश के कारण अनाज खेती का भारी नुकसान हुआ

251

— यह है गंजाम जिले का जगन्नाथ प्रसाद ब्लाक अलसु पंचायत का दृश्य |
— किसान अपनी खेती पर अटूट विश्वास तथा दिल लगाकर महनत के कारण आज मनुष्य समाज जिंदा है |

— एक महिने की देरी के कारण अनाज बीज अंकुरित होने के बाद किसान अमल को घर लेते समय लगातार बारिश की वजह से अनाज अमल आज पुरी तरह नष्ट हो गया है |
— कहीं अनाज कटाई के बाद तो कहीं कच्ची अवस्था में नष्ट हो गया है | इसके लिए स्थानीय ग्रामवासियों ने मुआवजे का दावा किया है |

गंजाम ब्यूरो पवित्र महापात्र