केन्दुझर जिला के बड़बिल पुलिस ने 17 MT पल्लेट लोड हुआ एक हाइवा ट्रक गाड़ी नंबर ओ आर 23 सी 4335 को किया जब्त

185

  केन्दुझर जिला के बड़बिल पुलिस ने 17 MT पल्लेट लोड हुआ एक हाइवा ट्रक गाड़ी नंबर ओ आर 23 सी 4335 को जब्त किया है।मिली सूचना के मुताबिक बड़बिल मटकमबेड़ा के पास स्थित arya plant से एक  हाइवा 17 MT पल्लेट लोड लेकर अनलोड करने के लिए बड़बिल साइडिंग में गया था।बड़बिल साइडिंग में माल रिसीविंग कारवरकर साइडिंग में अनलोड करने के बजाय बेआइन हिसाबसे बेचने के लिए झारखंड राज्य जाने के लिए कोशिश कर रहा था

 ।  आर्या प्लांट के शशि भूषण बारीक से ये खबर पाकर बड़बिल पुलिस झारखंड के गुआ गांव के 28 वर्षीय ड्राइवर भगरथी सिद्धू  के साथ बेलकुंडी गांव के हेल्पर 20 वर्षीय शिव नाथ जेरेई को बड़बिल किरीबुरू चौक से  गिरफ्तार किया है। बड़बिल पीएचडी अंचल के गाड़ी मालिक ननका जो इस केस में संपरक्त है ।पुलिस के आंख में धूल झोंक कर फरार हो गया है। बड़बिल पुलिस 179/21 एवं 379/411/120(B) /34 IPC मे एक मामला दर्ज कर आसामी को कोर्ट चालान करने की सूचना बड़बिल थाना अधिकारी श्री सुशांत दाश ने दी है।