कोरिया जिले में जुआरियों के बड़ी कार्रवाई..

33

R9 भारत न्यूज़
संभाग हेड अजीम अंसारी
कोरिया एमसीबी सूरजपुर सरगुजा छत्तीसगढ़

कोरिया जिले में जुआरियों के बड़ी कार्रवाई..

कोरिया जिले के पटना थाना में पुलिस अधीक्षक तिलोक बंसल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर के निर्देश पर पटना थाना प्रभारी संदीप सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर ग्राम तेंदुआ बाजार पारा में सुशील पटेल की प्राइवेट स्कूल के पीछे जुआ का खेल खेला जा रहा था, लगभग 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया जुआ खेलते कुल नगदी ₹62800, एक प्लास्टिक चटाई, 10 नग मोटरसाइकिल लगभग कीमत 400000, एक आर्टिका कार लगभग 1000000 रुपए, 11 नग मोबाइल कीमत लगभग ₹92000 हजार रुपए कुल कीमत 1500000 ₹54800 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया।
0=संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी पटना संदीप सिंह, एएसआई लवंग सिंह, एएसआई धनंजय सिंह, राकेश भगत, नरेश लकरा, प्रीतम सिंह राजेश्वर साहू, राजकुमार खा खा, राजेश साहू का सराहनीय योगदान रहा पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई एवं कामयाबी में क्षेत्रवासियों में काफी सराहा जा रहा है।
R9 भारत न्यूज़
संभाग हेड अजीम अंसारी