चाईना डोर ना यूज़ करने के लिए पोस्टर बांटने और जागरूक कैंप लगाया गया…

32

स्टैप आन सुसाईटी और गऊ धाम हस्पताल धूरी की ओर से चाईना के खिलाफ पुलिस प्रशासन की मदद से वाहनों पर

ईस अवसर पर योगेश शर्मा डी ऐस पी धूरी ने बसंत पंचमी के त्योहार पर बच्चों को और बच्चों के माता पिता को चाईना डोर ना खरीदने की अपील करते हुए कहा चाईना डोर बडी ही जानलेवा है उन्होंने दुकानदारों को चाईना डोर ना बेचने की अपील करते हुए कहा अगर कोई भी दुकानदार चाईना डोर बेचते हुऐ पकड़ा गया तो उसके और चाईना डोर खरीदने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी ईस अवसर पर उन्होंने स्टैप आन सुसाईटी और गऊ धाम हस्पताल धूरी के ईस कार्य की खूब प्रशंसा की ईस अवसर पर रमनदीप सिंह बावा ऐस ऐच उ थाना सिटी धूरी संजय कुमार इंचार्ज ट्रैफिक पुलिस धुरी , मिट्ठू सिंह ऐ ऐस आई,नसीब चंद होमगार्ड पी सी आर और पुलिस कर्मी हाजिर हुऐ
स्टैप आन सुसाईटी और गऊ धाम हस्पताल धूरी के अध्यक्ष हरिंदर शर्मा हैप्पी, योगेश बांसल, इंद्रजीत गर्ग रोमी ढंड, संदीप वर्मा काका,जे,के जिंदल,अरूण गुप्ता, रिंकू बंसल, रजनीश गर्ग, अमरप्रीत बावा,तरूण,रोकी,अमन,हरि करिषन,जौली,नीटा, विवेक अन्य सदस्य उपस्थित थे