दूसरी अर्घ के बाद छठ पूजा हुआ संपन्न

338

बालूमाथ से प्रफुल्ल पांडेय की रिपोर्ट

सूर्योदय के बाद छठ पूजा हुआ संपन्न।

:- दूसरी अर्घ के बाद छठ पूजा हुआ संपन्न।

बालूमाथ । बालूमाथ प्रखंड के बड़ा छठ तलाब,झरीवा तालाब, बड़का बालूमाथ तालाब, शेरेगड़ा,झाबर,मुरपा,हेमपूर, गणेशपुर, सही कई जगहों पर गुरुवार को सूर्योदय के बाद छठ पूजा हुआ संपन्न। मिली जानकारी के अनुसार सूर्योदय के बात छठ व्रतियों के द्वारा दूसरी अर्घ दी गई और उसके बाद छठ महापर्व संपन्न हो गई छठ त्यौहार को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष बल उतारकर सुरक्षा का इंतजाम किया गया ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह का परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, वही सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा छठ व्रतियों को पान का पत्ता,आम की लकड़ी, दूध जैसे पूजा सामग्री मुफ्त में वितरण किया गया, महापर्व के दौरान पूजा में लगने वाली सभी सामग्री बाजारों में महंगें बिकते देखें गए। वही इस दौरान बालूमाथ अंचलाधिकारी आफताब आलम व थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो बालूमाथ प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करते रहें और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे अंचलाधिकारी आफताब आलम व थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने अपने दल बल के साथ कई छठ घाटों में निरीक्षण के दौरान लोगों के बीच सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया गया। और संदेश दिया कि खुद सुरक्षित रहे और लोगों को भी सुरक्षित रखें,यही एक इंसान का फर्ज बनता है।