पचकेडिया के घोरी घाट बाजार में तीन दिनों से चल रहा है छठ महापर्व

250

 R9 भारत से रामाशीष कुमार के रिपोर्ट नावाजयपुर थाना पलामू 

पाटन प्रखंड के नावाजयपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पचकेडिया के घोरी घाट बाजार में तीन दिनों से चल रहा है छठ महापर्व के एल्बम का शूटिंग पलामू के मशहूर लेखक एवं निर्देशक मृत्युंजय मौर्या ने बताया कि आज हमारे साथ पलामू के मशहूर गायक दिनेश मोहक उपस्थित हैं और भवनाथपुर के गायक समीर जी भी साथ ही साथ हमारे एल्बम का शूटिंग में सहयोग कर रहे कलाकार गान सरिता जी पूजा जी संजना जी इन सभी का सहयोग बहुत ही ज्यादा रहता है इन्हीं लोग का सहयोग से आज हम इस पलामू के धरती पर एल्बम का शूटिंग कर पा रहे हैं तमाम हमारे दर्शकों से अनुरोध है कि आप लोग इस गाने को जरुर सुने और प्यार दुलार दे ताकि हम लोग भी पलामू का नाम रोशन कर सके साथ ही साथ दिनेश मोहक ने बताया कि आप सभी दर्शकों के सहयोग से आज हम इस गाने को सूटिंग कर पा रहे हैं और आप लोग का प्यार दुलार रहा तो आगे भी ऐसे बहुत से गाने को हम लोग आप लोग के बीच में रखेंगे और हमारे ऑफिशियल चैनल दिनेश मोहक पर जाकर जरूर देखें और अपना प्यार दुलार जरूर दें ताकि हम जैसे छोटे छोटे कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिले