भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित, जशपुर के वरुण और सारंगढ़ की नजमा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

36

Riport By-महेन्द्र अग्रवाल

रायगढ़!छत्तीसगढ़ भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा ने आज अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है!इस कार्यकारिणी मे प्रदेश के सभी जिलों को स्थान दिया गया है!जशपुर रायगढ़ सहित सारंगढ़ को भी अच्छी खासी जगह दी गई है!वही जशपुर के वरुण को जंहा जिले के नजमा खान को सरगुजा जिला प्रभारी बनाया गया है! इसके आलावा रायगढ़ के गुलाब रहमान खान को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया के आलावा रायगढ़ के अफरोज डायमंड, मनीष गाँधी और मेहरून निशा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाय गया है!
देखिए पूरी सूची क्या है

Adobe Scan Jan 05, 2023 (3)