रायगडा जिला बिषमकटक के रायगडा रोड स्थित इलेक्ट्रिक आफिस के पास जुए के अड्डे पर पुलिस की चढाई होने कि मिली सूचना

280

 रायगडा जिला बिषमकटक के रायगडा रोड स्थित इलेक्ट्रिक आफिस के पास जुए के अड्डे पर पुलिस की चढाई होने कि सूचना मिली ई | विशेष सुत्रों से खबर पाकर बिषमकटक थाना अधिकारी सुबास चंद्र करकोरा  तथा एस आइ एस. बारिक एक टीम बनाकर जुए अड्डे पर पहुँच कर 9 जुआरियों को गिरफ्तार करने के साथ साथ उनसे 10 हजार 280 रुपये, 3 बाइक, 5 मोबाइल, 162 प्लेइंग कार्ड, 2 कारपेट जब्त करने की खबर है | 

वह सभी बिषमकटक इलाके के है, और उनके नाम पर बिषमकटक थाने में केस नंबर 113 में मामला दर्ज करके कोर्ट चलान  किया गया है | आगे जहाँ कहीं भी जुआ अड्डा चलने की खबर मिलती है तो तुरंत चढाई की जाएगी, एसा थाना अधिकारी श्री करकोरा ने सूचना दिया है |