हरगांव ( सीतापुर) के बिड़ला इण्टर बालिका कालेज व इण्टर कालेज का एक मात्र नहर मार्ग…..

144

रिपोर्ट-लवकुश शुक्ला सीतापुर ब्यूरो
ये है हरगांव ( सीतापुर) के बिड़ला इण्टर बालिका कालेज व इण्टर कालेज का एक मात्र नहर मार्ग

जो पूरी तरह कीचड व गढ्ढा युक्त है रही सही कसर ये लम्बे लम्बे ट्रको ने पूरी कर दी है जो पूरे मार्ग जहांगीराबाद पुलिया से मिल खोई गोदाम तक मार्ग के बीचो बीच खडे है जिनको टोकने वाला कोई नही है।कुछ क्लीनर तो खिडकी खोल कर आने वाले लडके व लडकिया को बैठे बैठे निहारते रहते है।छात्र छात्राओ का निकलना दूभर है।ज्ञातव्य है कि लगभग नौ सो छात्राये व डेढ हजार छात्रो व अभिभावको का आवागमन रहता है। कालेज व पुलिस प्रशासन ध्यान दे।