नबरंगपुर जिले दाबुगा ब्लॉक बोरीगाँ पंचायत अंतर्गत छेलिबेड़ा गांव मे शादी का खाना खाकर 50 से ज्यादा आदमी और महिला अस्पताल में भर्ती हुए है l ज्यादातर लोगों का शरीर ख़राब होने लगा था l
उल्टी और पेट दर्द जैसे लक्षण दिखाई देने लगा l कुछ लोगों का उल्टी और पेट दर्द ठीक हुआ तो ज्यादातर लोगों को डाबूगांव अस्पताल मे भर्ती किया गया l खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाने की आशंका की जा रही है l नबरंगपुर से राजू सरकार की रिपोर्ट R9 भरत