राजगढ़ ब्यूरो ब्रजमोहन सूर्यवंशी
9098857343
आज बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आपके क्षेत्र एवं नगर कुरावर में समस्त स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु एक नवनिर्मित सुसज्जित आधुनिक मशीनों एवं तकनीक से परिपूर्ण सर्व सुविधा से संपन्न
वार नियम हॉस्पिटल काप्रारंभ हो चुका है यहां पर यहां पर विशेषज्ञों की देखरेख में आप का संपूर्ण स्वास्थ्य संबंधित जांच एवं उपचार किया जाता हैनव टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण यहां हॉस्पिटल मैं व्यवस्थित पलंग को की व्यवस्था हर एक मरीज को सर्व सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु तत्पर हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी रहते हैं.ठहरने एवं देखने की सुलभ व्यवस्था एवं देखने उपचार+असुविधा,1नर्सिंग केयर,2पैथोलॉजी की सुविधा,3,24 घंटे मेडिकल स्टोर की सुविधा उपलब्ध रहतीहै ,4ऑक्सीजन नेबुलाई जैसन की .सुविधा,5 वेरीकोसवेंस, फूली हुई नस का इलाज,6,कमर दर्द जोड़ों का दर्द किसी भी प्रकार का फैक्चर,7,सिर दर्द कंपन आना चक्कर आना ककार गिरना मिर्गी आना,8,ब्लड प्रेशर का बढ़ना या कम होना शुगर का बढ़ना या कम होना,9,बाल झड़ना एवं चेहरे पर फुंसी होना,10,खुजली चलना दर्द होना,11,बवासीर होना,आदि सुविधा से हॉस्पिटल कापता,फोर लाइन साईं धाम कॉलोनी के सामने नरसिंहगढ़ रोड कुरावर नगर में यहां उपलब्ध हैतहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश,डॉ कुलदीप वर्मा श्रद्धा डोमेन डॉक्टर,दिव्यामिस्र एवं उनकी समस्त टीम के साथ तत्पर रहते हैं हर पल हर समय सुविधा देने के लिए उपलब्ध रहते हैं,7566665621,9340256753,8718800456यह नंबर खबर के नीचे स्क्रीन पर दिखने चाहिए