वर्तमान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का हो रहा हैं जोरदार प्रचार प्रसार हमीरपुर से khushbu thakur की रिपोट।।
आज हमीरपुर की ग्राम पंचायत धंधोट कला में और गारली में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से सरस्वती कला मंच के कलाकारो ने वर्तमान सरकार की जनकल्याण करी योजनाओं के बारे में गीत संगीत और नाटक के माध्यम से आए हुए लोगो को जानकारी दी। और लोगो का मनोरंजन किया । और स्कीमो की जानकारी दी उज्वला योजना , गृहनी सूविघा योजना आदि योजनाओं के बारे में बताया
कार्यक्रम मे प्रधान यशपाल सिंह,उप प्रधान युद्धवीर सिंह , महिला मडंल प्रधान मनोरमा देवी शामिल रहे कलाकारों में विमला राठौर , संजू राठौर ,वन्या ठाकुर , शिल्पा , भूमि देव संजय , रविंदर ,लकी,अजय,आदि कलाकारों ने भाग लिया।।
हमीरपुर से khushbu Thakur की रिपोट।।