REPORT BY –
भरत शर्मा
पंडवा।पलामू।वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
दिनांक 25/12/2022 दिन रविवार को ग्राम सिंगरा में अमानत नदी के तट पर राष्ट्रीयमौर्यसेना का मिलन सामारोह सह: वन भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसकी अध्यक्षता सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश मेहता के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कुशवाहा समाज के जितने भी नेता थे सभी समारोह में सादर सम्मिलित हुए ।
मौके पर उपस्थित वर्तमान विधायक श्री शशि भूषण मेहता , बहुजन समाज पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता , हुसैनाबाद से पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, लव मेहता, अजीत मेहता समेत समाज के सभी वर्ग के दिगज लोग कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाते हुए दृष्टि गोचर हुए।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय मौर्य सेना के पदाधिकारी एवं सदस्य के द्वारा किया गया ।जिसमे सेना के अध्यक्ष रूपेश मेहता उपाध्यक्ष निरंजन मेहता,लव मेहता महासचिव रविरंजन मेहता, संरक्षक नागेंद्र मेहता, चंदन मेहता, मुकेश मेहता, विमलेश मेहता, संयोजक दिलीप मेहता जिला अध्यक्ष मुकेश कांत मेहता महामंत्री नंदकिशोर मेहता, सेना सचिव अविनाश मेहता,सेना प्रभारी जयप्रकाश मेहता ,सेना सदस्य रितेश मेहता, एवम अन्य कई सारे सदस्य गण शामिल रहे।
इस मिलन समारोह में समाज के उत्थान , समाज के सुरक्षा , शिक्षा सुधार तथा कई बिशेष तथ्यों पर जोर दिया गया , साथ ही सेना को राष्ट्रीय स्तर पर कैसे लक्षित किया जाए यह भी चर्चा का विषय रहा।